Jersey Box Office Collection Day 6: Kabir Singh, Singham, Simmba जैसी South Movies के रीमेक मूवीज सुपरहिट होने के बाद से ही बॉलीवुड में जोरोशोरो से साउथ मूवी को रिमेक करना स्टार्ट करदिया. इसी बीच कई रीमेक मूवीज़ हिट भी हुई और अच्छी खासी कमाई करने में सफल हुई. पर Shahid Kapoor स्टारर Jersey बुरी तरह से Box office पर धराशायी हो गयी. Film के makers को कबीर सिंह जैसी बड़ी उपलब्धि की उम्मीद थी पर फ़िल्म ने 6 वे दिन सिर्फ 1 करोड़ की कमाई कर पाई.
Table of Contents
Jersey Box Office Collection
Sahid Kapoor स्टारर Jersey का जो हाल अभी चल रहा उसे अभी यही उम्मीद लगाई जा सकती है कि फ़िल्म थेटर्स से उतरने तक 20 करोड़ कमा पाएगी. कुछ दिनों में ही Runway 34 और Heropanti 2 रिलीज होने वाली तब थेटर्स Jersey को इन फिल्मो से बदल देगी इसे Film के Makers को काफी नुकसान होगा.
Ram Gopal Varma on Jersey Box Office Collection
जब से साउथ फिल्मो के हिंदी डब रिलीज हो रहे दर्शको को ओरिजनल फ़िल्म देखनेको मिल रही है. इसलिए दर्शक रीमेक फिल्मो को देखना पसंद नही कर रहे. इसी बीच फ़िल्म डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट करके रीमेक फिल्मो को लेके चिंता जताई.
राम गोपाल ने ट्वीट कर लिखा, “हिंदी में जर्सी फिल्म का इतना खराब भाग्य यही संकेत देता है कि साउथ की फिल्मों का हिंदी डब चलता है, लेकिन उनके हिंदी रीमेक नहीं चलते । पुष्पा, आरआरआर, केजीएफ 2 के हिंदी डब को ज्यादा अच्छा रिस्पॉन्स मिला है ।”
राम गोपाल वर्मा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, “यदि तेलुगु से नानी की मूल जर्सी को डब करके रिलीज़ किया जाता तो निर्माताओं को केवल 10 लाख का खर्च आता, जबकि हिंदी में रीमेक की लागत 100 करोड़ की थी, जिसके परिणामस्वरूप भारी धन, समय, प्रयास और चेहरे का नुकसान हुआ है ।”