Karthikeya 2 Box Office Collection: कार्तिकेय 2 की छप्पर फाड़ कमाई जारी, जानिए अब तक का कलेक्शन

Karthikeya 2 Box Office Collection: निखिल सिद्धार्थ स्टारर तेलुगु मूवी कार्तिकेय २ हिंदी बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है, कार्तिकेय २ का सामना बॉलीवुड के दिग्गजों की फिल्म्स के साथ था पर आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सींग चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षा बंधन को कार्तिकेय 2 ने फीचे छोड़ा है.

कार्तिकेय 2 को सिर्फ 50 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था, पर फिल्म को दर्शको से मिलते अच्छे रिस्पॉन्स के चलते फिल्म के स्क्रीन्स को 50 से बढ़ाकर 1500 से ज्यादा स्क्रीन्स पर चलाया जा रहा है, कई जगहों पर लाल सींग चड्डा एयर रक्षा बंधन के शोज केंसिल करके कार्तिकेय 2 के शोज चलाये जा रहे है.

Karthikeya 2 Box Office Collection
Karthikeya 2 Box Office Collection

जानिए कार्तिकेय 2 का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

बात करे फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो फिल्म ने अबतक हिंदी बेल्ट में 11.25 करोड़ का कलेक्शन किया है, हिंदी और तेलगु वजर्न्स का कलेक्शन मिलाकर कुल 51.35 करोड़ का कलेक्शन किया है, फिल्म का बजट 30 करोड़ बताया जा रहा है.

आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा और अक्षय कुमार की रक्षा बंधन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई है

गौरतलब है कि आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा फॉरेस्ट गम्प की अधिकारिक रीमेक हैl इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान, मोना सींग, नागा चैतन्य मुख्य भूमिका में है, ऐसा ही हल अक्षय कुजमर की फिल्म रक्षा बंधन के साथ हुवा है, फिल्म रक्षा बंधन और लाल सिंह चड्ढा दर्शको को टेथर्स तक लाने में असफल रही है. (Must read: Laal Singh Chaddha Box Office Collection Day 9:’लाल सिंह चड्ढा’ को हुआ 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, डिजास्टर साबित हुई ‘लाल सिंह चड्ढा’)

फिल्म लाल सिंह चड्ढा और रक्षा बंधन का ये हाल बॉयकॉट के वजह से हो रहा है, आमिर खान और करीना कपूर के पिछले विवादित बयानों के वजहसे फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बायकॉट करने का आवाहन किया गया था, फिल्म रक्षा बंधन को भी बॉयकॉट का सामना करना पढ़ रहा है क्यूकी अक्षय कुमार और फ़िल्मकी लेखिका के पिछले बयानों के कारण लोगोने फिल्म को बॉयकॉट किया है.

🔥 Follow Us On Google News:Click Here
🔥 Follow Us On Facebook:Click Here
🔥 Follow Us On Instagram:Click Here
🔥 Follow Us On Twitter:Click Here
🔥 Follow Us On Telegram (Marathi)Click Here
🔥 Follow Us On Telegram (Main)Click Here
4.3/5 - (3 votes)

Leave a Comment

error: Content is protected !!