KGF CHAPTER 2 BOX OFFICE COLLECTION Day 1: रॉकी भाई ने पहले ही दिन Box Office पर चलाया अपना जादू

बहुप्रतीक्षित फिल्म KGF Chapter 2 आज रिलीज हो चुकी है, KGF 2 में रॉकिंग स्टार यश, श्रीनिधि शेटटी, संजय दत्त, रवीना टंडन ओर प्रकाशराज लीड रोल में नजर आएंगे.

KGF 2 को प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है, KGF 2 कन्नड़ मूवी है जिसे हिंदी, तेलगु, तमिल, मलयालम में डब करके पैन इंडिया रिलीज किया गया है.

KGF CHAPTER 2 BOX OFFICE COLLECTION Day 1

इस मूवी से मेकर्स को बहुत सी उम्मीदे है और ही भी क्यों ना जिस तरहसे फ़िल्म को पब्लिक का रिस्पॉन्स मिल रहा है इसे दिखते हुए KGF 2 अपने नाम बहुत से रिकार्ड्स दर्ज कराएगी

हाल ही में रिलीज हुई रामचरन और Junior Ntr की मूवी RRR का भी रिकॉर्ड तोड़ देगी ऐसा लग रहा है. RRR ने पहले हप्ते में 700 करोड़ की कमाई की है.

KGF 2 को कल ही रिलीज हुई (13 अप्रैल) थलापति विजय और पूजा हेगड़े लीड रोल वाली मूवी बीस्ट को भी टक्कर देना होगा.

Download: KGF Chapter 2 Full Movie Download In Hindi Filmyzilla [HD]

KGF 2 बे एडवांस बुकिंग में तोड़े वॉर, RRR और बाहुबली के रेकॉर्ड्स

सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग से कमाई हृतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की मूवी वॉर ने 32 करोड़ की कमाई की थी और बात करे प्रभास की मूवी बाहुबली 2 ने 37 करोड़ की कमाई की थी जिसे हाल ही में रिलीज हुई राम चरन और जूनियर एनटी आर की मूवी RRR ने 58 करोड़ की कमाई कर के तोड़ा था. खबरों के मुताबिक KGF 2 ने एडवांस बुकिंग में RRR को भी पिछे छोड दिया है.

Rate this post

3 thoughts on “KGF CHAPTER 2 BOX OFFICE COLLECTION Day 1: रॉकी भाई ने पहले ही दिन Box Office पर चलाया अपना जादू”

Leave a Comment

error: Content is protected !!