KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 16: यश की फिल्म Kgf 2 ने कमाये 959 करोड

kgf Chapter 2 बॉक्स आफिस पर जोरदार कमाई करती जा रही है, सुपरस्टार यश, सजंय दत्त, रवीना टंडन और श्रीनिधि शेट्टी स्टारर KGF CHAPTER 2 ने भारत ही नही बल्कि वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर भी अपना जादू चलाया है।

फ़िल्म के रिलीज के पहले दिन से ही फ़िल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई नए रिकॉर्ड बनाये है और बहुत से पुराने रेकॉर्ड तोड़े है, इन में कई बॉलीवुड के बड़े बड़े स्टार्स की फिल्मों के रिकॉर्ड थे जिन में से बहुत सारे रिकॉर्ड kgf 2 तोड़ चुकी है,

जिस तरह से फ़िल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा दिखा रही है उसे देखकर ये ओ दिन दूर नहीं जो बाकी के बचे कूचे रेकॉर्ड जल्द ही तोड़ देगी.

Kgf Chapter 2 World Wide Box Office Collection

KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 16
KGF Chapter 2 Box Office Collection Day 16. (image credit- Kgf chapter 2 Movie)

Trade Analyst Manobala Vijayabalan की माने तो kgf 2 ने पहले हप्ते में 720.31 करोड़, दूसरे हप्ते में 223.51 करोड़ और तीसरे हप्ते के पहले दिन 15.28 करोड़, कुल मिलाकर 959.10 करोड़ की कमाई बॉक्स ऑफिस पर की है.

ये बहुत कम फिल्मो जे साथ होता है की लोग किसी फिल्म को बार बार थेटर जाके देखरहे हो. ये ही kgf chapter 2 के साथ हुवा है फ़िल्म को फैनस का बहुत स्पोर्ट मिल रहा है, फैंस फ़िल्म को एक बार नही तो बहुत बार थेटर जाकर देख रहे है.

Rate this post

Leave a Comment

error: Content is protected !!