KGF CHAPTER 3: Sandalwood Super Star Yash की फिल्म KGF CHAPTER 3 की घोषणा kgf chapter 2 के पोस्ट क्रेडिट सीन में किया गया है.
खबरों की माने तो kgf chapter 1 के रिलीज के बाद फिल्म के निर्माताओं का कहना था कि ओ kgf का chapter 2 ही बनाएंगे, और ओ kgf का 3rd पार्ट नही बनाएंगे और kgf सीरीज को kgf chapter 2 में ही खत्म किया जाएगा.
पर जब फैंस थेटर में पहुंचे kgf chapter 2 देखने और फिल्म खत्म होने के बाद पोस्ट क्रेडिट सीन में kgf chapter 3 की घोषणा निर्माताओं की तरफ से की गई तो फैंस के बीच मे kgf chapter 3 हाइप बनी हुई है.
Marvel और DC के लेवल की बनेगी KGF Chapter 3
Hombale Films के फाउंडर और KGF Chapter 2 के प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur ने दैनिक भास्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ओ kgf chapter 3 को मार्वल और डीसी की तरह बडे लेवल पर बनाएंगे.
Kgf का बनेगा Universe
KGF Chapter 2 के प्रोड्यूसर Vijay Kiragandur कहा कि ओ kgf को मार्वल और डीसी की तरह फ्रेंचाइजी बनाना चाहते है,
Vijay Kiragandur ने दैनिक भास्कर दिये इंटरव्यू में कहा कि ओ मार्वल जैसा यूनिवर्स बनाना चाहते है, जिससे ओ अलग अलग फिल्मो से अलग अलग किरदार लाएंगे, जिसे स्पाइडर मैन होम कमिंग और डॉक्टर स्ट्रेंज हुवा था.
इस साल रिलीज होगी Kgf Chapter 3
इंटरव्यू के दौरान उनसे kgf chapter 3 के रिलीज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा – kgf के डायरेक्टर प्रशांत नील इन दिनों ‘सालार’ फिल्म को लेकर बीजी चल रहे है. उन्होंने ये भी बताया कि सालार मूवी की शूटिंग 30 से 35 परसेंट हो चुकी है.
नेक्स्ट शेड्यूल की शूटिंग अगले हफ्ते शुरू होगी. अक्टूबर या नवंबर तक सालार की शूटिंग कंप्लीट हो जाएगी. इसके बाद हम kgf Chapter 3 की शूटिंग स्टार्ट कर देंगे हमने 2024 में kgf 3 को रिलीज करने प्लान बनाया है.
KGF CHAPTER 2 बनी चौथे हप्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तीसरी हिंदी फिल्म
- Baahubali2 – 29.4 Cr (510.99 Cr LT)
- URI The Surgical Strike – 29.28 Cr (244.14 Cr)
- KGF Chapter 2 – 22.75 Cr (420.70 Cr*)
- Tanhaji The Unsung Warrior – 21.48 Cr (277.75 Cr)
- Kabir Singh – 16.66 Cr (278.8 Cr)
ये है चौथे हप्ते में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्में.
Kgf Chapter 2 World Wide बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Week 1 – ₹ 720.31 cr, Week 2 – ₹ 223.51 cr, Week 3 – ₹ 140.55 cr, Week 4 – ₹ 91.26 cr, Week 5 (Day 1 – ₹ 5.20 cr,
Day 2 – ₹ 4.34 cr) Total – ₹ 1185.17 cr
Kgf chapter 2 के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देख कर लगता है कि जल्द ही फ़िल्म 1200 करोड़ का आंकड़ा भी पर कर देगी.
🔥 Follow Us On Google News: | Click Here |
🔥 Follow Us On Facebook: | Click Here |
🔥 Follow Us On Instagram: | Click Here |
🔥 Follow Us On Twitter: | Click Here |
🔥 Follow Us On Telegram (Marathi) | Click Here |
🔥 Follow Us On Telegram (Main) | Click Here |