Pathaan’s Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन धीमी पड़ी सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान, तीसरे दिन कमाई में दर्ज हुई गिरावट, फिल्म ने पहले दिन और दूसरे दिन अच्छी कमाई करने के बाद ऐसा लग रह था की फिल्म तीसरे दिन भी अच्छा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करेगी पर, पठान के तीसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में गिरावट आयी है. चलिए तो देखते है पठान का तीसरे दिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार ने पठान ने तीसरे दिन ३४ से ३६ करोड़ की कमाई की है, पठान के रिलीज दिन से ही कह जारहा था की फिल्म बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी फिल्मों के अपने तीसरे दिन बनाए रिकॉर्ड को तोड़ेगी. पर ऐसा नहीं कर सकी.
तीसर दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मे
संजू ने अपने तीसरे दिन ४६.७१ करोड़, ‘बाहुबली २’ ने ४६.५, ‘टाइगर जिंदा है’ ने ४५.५३, ‘केजीफ २’ ने ४२.९ करोड़, और दंगल ने ४१.५३ करोड़ रूपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया, और पठान ने सिर्फ ३४ से ३६ करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।
पठान ने बनाये ये रिकॉर्ड
कोविड-19 के बाद पठान पहली हिंदी फिल्म बन चुकी है जिसने लगातार दो दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग ओपनिंग की है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन हाइएस्ट कमाई करने वाली फिल्म भी ये बनी है.
पठान फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहिम मुख्य भूमिका में है, पठान रिलीज के पहलेसे ही विवादों में रही है, फिल्म के ‘बेशरम रंग’ गानेके वजह से फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग की जा रही थी.
ये भी पढ़े: Pathaan Movie Download (480p, 720p, 1080p) Link Leaked On Piracy Websites
🔥 Follow Us On Google News: | Click Here |
🔥 Follow Us On Facebook: | Click Here |
🔥 Follow Us On Instagram: | Click Here |
🔥 Follow Us On Twitter: | Click Here |
🔥 Follow Us On Telegram (Marathi) | Click Here |
🔥 Follow Us On Telegram (Main) | Click Here |