मंगल ग्रह पर अक्सर अजीबो-गरीब चीजों की खोज होती रहती है. अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के क्यूरियोसिटी रोवर .ने पत्थर में एक चौकोर रास्ता देखा. ऐसे लगता.

7 मई 2022 को मार्स क्यूरियोसिटी रोवर के मास्टकैम (MastCam) ने यह तस्वीर ली थी. तस्वीर ब्लैक एंड व्हाइट मिली थी. जिसे बाद में नासा के वैज्ञानिकों ने रंग दिया. शुरुआत में तो नासा के वैज्ञानिकों ने बताया कि पहले तो उन्हें यही लगा कि मंगल ग्रह के केंद्र में जाने का रास्ता मिल गया. या  या फिर ये किसी छोटे एलियन के घर का दरवाजा है. या फिर कोई सुरंग है 

कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि ये मंगल ग्रह पर आने वाले भूकंप (Marsquakes) की वजह से पत्थर के टूटने से बनी आकृति है. या फिर पत्थरों पर पड़े किसी तरहके दबाव या खिंचाव का नतीजा है. क्योंकि इस साल 4 मई को मंगल ग्रह पर सबसे भयानक भूकंप की जानकारी सामने आई थी. हो सकता है कि इस भूकंप की वजह से इस पत्थर में ऐसा रास्ता बना हो. 

वहीं, कुछ वैज्ञानिकों का मानना है कि यह पत्थर के बीच बना एक गड्ढा है, जो किसी तरह से लाल मिट्टी से भरा हुआ था. भूकंप आने की वजह से मिट्टी टूटकर साफ हो गई. और यह दरवाजा दिखने लगा. एलियन के घर का यह दरवाजा कुछ इंच लंबा ही है. हालांकि तस्वीर से इसके सटीक आकार का पता लगाना मुश्किल है

यह दरवाजा जिस जगह पर मिला है, उसे ग्रीनह्यू पेडिमेंट (Greenheugh Pediment) कहते हैं. जिसकी तस्वीर 7 मई 2022 को क्यूरियोसिटी रोवर के मास्टकैम ने ली थी. नासा ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों में मंगल ग्रह पर मौजूद लैंडर्स और रोवर्स ने बेहद विचित्र और शानदार फोटोग्राफ्स लिए हैं. इन तस्वीरों में बर्फ से भरे गड्ढे, अलग-अलग आकार के पत्थर, खाली पड़े पहाड़ समेत बहुत कुछ

आमतौर पर लोग इस तरह की खोज को एलियन (Alien) से जोड़ देते हैं. हालांकि नासा ने कहा है कि हमें इस तरह की कहानियों से दूर रहना चाहिए. जब तक किसी भी चीज की जांच नहीं हो जाती उसके बारे में किसी तरह की अफवाह उड़ाना सही नही है.

पिछले साल चीन के यूतू-2 रोवर को चांद पर एक चौकोर क्यूब के आकार की आकृति दिखी थी. जिसे एलियन की झोपड़ी कहा जा रहा था.  जांच के बाद पता चला कि वो मात्र एक पत्थर था. रोशनी की वजह से उसका क्यूब जैसा आकार झोपड़ी की तरह लग रहा था.  

इसलिए हो सकता है कि मंगल ग्रह पर मिला यह एलियन झोपड़ी का दरवाजा भी जांच के बाद कुछ और ही निकले. तब तक के लिए नासा ने ऐसी तस्वीरों का आनंद लेने के लिए कहा है. क्योंकि मंगल ग्रह पर बहुत कुछ ऐसा है जिसके बारे में इंसानों को पता नहीं है. लगातार ऐसी चीजों की जांच-पड़ताल चल रही है