Jug Jugg Jeeyo Review: करण जौहर की ये फैमिली एंटरटेनर है काफी मजेदार, वरुण, कियारा, नीतू और अनिल कपूर जीत लेंगे दिल

करण जौहर (Karan Johar) फैमिली फिल्में बनाने में माहिर हैं. ये बात वो कई बार साबित कर चुके हैं. पूरे परिवार को कैसे सिनेमाघर तक लाना है ये टैलेंट करण में है और ये बात जुग जुग जियो से एक बार फिर से साबित हो गई है.

ये कहानी है कनाडा में रहने वाले वरुण और कियारा की जो एक दूसरे से तलाक लेना चाहता है लेकिन वरुण की बहन की शादी के लिए इन्हें इंडिया में पटियाला आना पड़ता है और दोनों सोचते हैं कि शादी के बाद अपने तलाक की बाद करेंगे

कहानी

कहानी

यहां वरुण को पता चलता है कि उनके पापा अनिल कपूर भी उनकी मम्मी नीतू कपूर से तलाक लेना चाहते हैं. इसके बाद क्या होता है, कैसे रिश्ते उलझते हैं और सुलझते हैं. यहीं इस फिल्म में दिखाया गया है. कहानी को बड़े अच्छे तरीके से बताया गया है.

फिल्म बहुत जल्दी मुद्दे पर आ जाती है. आप हंसते हंसते अभी थके भी नहीं होते कि इंटरवल हो जाता है. फिर सेकेंड हाफ में भी मस्ती और इमोशन का डोज जारी रहता है.

फिल्म में हर एक्टर ने जबरदस्त एक्टिंग की है. अनिल कपूर वरुण धवन के पापा के किरदार में खूब जमे हैं. वो अपने एक्सप्रेशन से ही हंसा देते हैं. अनिल कपूर जब जब स्क्रीन पर आते हैं आपको हंसाते हैं. वरुण धवन ने कमाल का काम किया है. एक तो पत्नी से परेशान दूसरा पापा से परेशान.

एक्टिंग

एक्टिंग

नीतू कपूर को स्क्रीन पर देखना एक सुखद अहसास है. नीतू कपूर काफी खूबसूरत लगती हैं और उन्होंने जो एक्टिंग की है उसे आप देखकर महसूस ही कर सकते हैं. वो आपको कई सीन्स में रुला डालती हैं.

वरुण ने चेहरे पर इस परेशानी को शानदार तरीके से जाहिर किया है. कियारा आडवाणी इस वक्त बॉलीवुड की सबसे कमाल की एक्ट्रेस हैं. एक के बाद एक हिट फिल्में दे रही हैं और यहां भी तमाम सितारों के बीच कियारा अलग चमकती हैं. उनकी स्क्रीन प्रेजेंस से लेकर एक्टिंग जबरदस्त है.