Adipurush Box Office Collection Day 6: बाहुबली फेम प्रभास की मल्टी स्टार फिल्म आदिपुरुष को बॉक्स ऑफिस पर काफी खराब रिस्पॉन्स मिल रहा है, आदिपुरुष की कमाई में काफी गिरावट देखी जा रही है।
फिल्म ने पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करके बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपनर बन गई, फर्स्ट वीकेंड कलेक्शन के वजह से फिल्म 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर पाई है.
बुधवार को सिर्फ 7 करोड़ की कमाई की, फिल्म ने पहले 5 दिनों में 247.80 करोड़ की कमाई की अब तक फिल्म ने 255.30 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है.
आपको बतादे की फिल्म का बजट 500 करोड़ से भी ज्यादा है, पर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में आई गिरावट को देखकर ये आशंका जताई जारही है की फिल्म 300 करोड़ भी नही कमा पाएगी, अगर ऐसा होता है तो मेकर्स को 200 करोड़ का नुकसान उठाना पड़ेगा।
फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर रिलीज से ही फिल्म विवादो में रही, फिल्म के VFX temple run विडियो गेम के तरह लग रहे थे, और रावण को किसी छपरी की तरह दिखाया गया है जो चमगादड़ पर बैठ के आता है, हनुमानजी के डायलॉग भी क्रिंजी है, ऐसी बहुत खामियां है फिल्म ने जिसकी वजह से फिल्म विवादो में बनी हुई है.
Click to follow our WhatsApp channel, Facebook, Instagram, Twitter, 📲 Your daily dose of gossip, movies, shows, and celebrity updates.