अक्षय कुमार की फिल्म Mission Raniganj ने बॉक्स ऑफिस पर काफी ठंडी शुरूआत की थी लेकिन अभी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म धमाल मचा रही है, फिल्म ने वीकेंड पर यानी दूसरे रविवार को शाहरुख खान की जवान को भी पीछे छोड़ दिया है. आइए जानते है १० वे दिन यानी रविवार को कितनी हुई कमाई.
Contents
अक्षय कुमार की फिल्म Mission Raniganj का दसवें दिन रहा इतना कलेक्शन
Sacnilk के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार दसवें दिन फिल्म ने 2.75 करोड़ की कमाई की है, यानी भारत में 25 करोड़ का आंकड़ा कमाई में पार कर गई है. वही दूसरी तरफ शाहरुख खान की जवान ने रविवार को यानी रिलीज के 39 वे दिन पर 2 करोड़ की कमाई की है और मिशन रानीगंज ने 2.75 कमाई कर जवान को पीछे छोड़ दिया है।
ये रहा मिशन रानीगंज के डे वाइज कलेक्शन
मिशन रानीगंज ने पहले दिन 2.8 करोड़ की कमाई कर बहुत ठंडी शुरूआत की थी, दूसरे दिन कमाई में उछाल देखने को मिला और फिल्म ने 4.8 करोड़ कमाए, तीसरे दिन और बढ़ोतरी हुई और 5 करोड़ कमाए, चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में kaagi गिरावट आई और फिल्म बस 1.5 करोड़ कमा सकी, वहीं पांचवे दिन 1.5 करोड़ और छठे दिन इसका कलेक्शन 1.35 करोड़ रहा था. और सातवे दिन 1.37 करोड़ कमाए. जिसके बाद फिल्म पहले हफ्ते 18.25 करोड़ की कमाई कर पाई थी. वहीं फिल्म ने आठवें दिन फिसरे शानदार शुरुआत करते हुए 4.75 करोड़ की कमाई की थी और 9वे दिन फिल्म ने 2.18 करोड़ और दसवें दिन 2.75 करोड़ की कमाई करते हुए भारत में लगभग 27.93 करोड़ की कमाई की है. और वर्ल्डवाइड 31.45 करोड़ कमाए है.
फिल्म मिशन रानीगंज के बारे में
टीनू सुरेश निर्देशित मिशन रानीगंज में अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, रवि किशन, कुमुद मिश्रा और पवन मल्होत्रा जैसे अभिनेता मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म को पूजा एंटरटेनमेंट ने प्रोड्यूस किया है।
Also Read: Top 9 Sofiya Shaikh Web Series: Discovering Her Most Popular Shows