Salaar Box Office Collection Day 2: दो दिनों में प्रभास की फिल्म ने पार किया १०० करोड़ का आंकड़ा, बॉक्स ऑफिस पर की बम्पर कमाई

Salaar Box Office Collection Day 2: डार्लिंग प्रभास की फिल्म सालार बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है, सालार ने पहले दिन 178.7 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया था.

प्रभास की फिल्म ने शारुख खान की फिल्म डंकी को पीछे कर दिया है. sacnilk की रिपोर्ट की माने तो सालार के दूसरे दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में -37.87% की गिरावट दर्ज हुयी है.

Salaar Box Office Collection Day 2
Salaar Box Office Collection Day 2

आये जानते है दो दिनों में फिल्म सालार ने कितना बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया।

पहले दिन ही १०० करोड़ के क्लब में पहुंची फिल्म सालार

क्रिसमस के मोके पर रिलीज हुयी सालार का क्लैश शाहरुख खान की फिल्म डंकी से था, इस से ये अनुमान लगाया जा रहा थी की फिल्म नार्थ साइड में फिल्म अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायेगी, पर फिल्म के हिंदी संसकरण ने बॉक्स ऑफिस पर 15.75 Cr का कलेक्शन किया और 178.7 करोड़ रुपए का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन किया।

ये भी पढ़े: Bhabhi Dance: देसी भाभी का भोजपुरी गाने पर जलवा, वीडियो देख यूजर्स भी झूम उठे

दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

दूसरे दिन ₹ 56.35 Cr का कलेक्शन किया जिसमे तेलगु संस्करण ने 34.25 करोड़,मलयालम ने 1.75 करोड़, तमिल ने 3.05 करोड़, कन्नड़ ने 0.95 करोड़ और हिंदी संस्करण 16.35 करोड़।

फिल्म को तेलगु भाषा में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है,

ये भी पढ़े: Salaar Full Hd Movie Leaked Online: Salaar Movie Download Link Leaked On Filmyzilla

और बात करे सालार से एक दिन पहले रिलीज हुयी फिल्म डंकी की तो पहले दिन डंकी ने २९.२ करोड़, दूसरे दिन 20.12 करोड़ रुपए और तीसरे दिन 25.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया कुल मिलकर तीन दिनों में फिल्म ने 74.82 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया।

Click to follow our WhatsApp channel, Facebook, Instagram, Twitter, 📲 Your daily dose of gossip, movies, shows, and celebrity updates.

Abhishek is a passionate blogger who specializes in delivering the latest updates and news about movies and web series. With a sharp eye for entertainment trends, he strives to keep readers well-informed about the most exciting content in the world of cinema and television.

Leave a Comment