Saree Ki Dukan Cast: नमस्कार दोस्तो आज के इस पोस्ट मे ott platform ullu पर रिलीज हुई Saree Ki Dukan web series Cast, Actresses Real Name, Story क्या है ये जानेंगे. मित्रों hot web series देखना पसंद है तो आपने Ullu के Charmsukh Collection के बारे में सुना ही होगा.
Charmsukh Collection में ullu ने नई web series को 29 एप्रिल 2022 को रिलीज किया है , तो आप इस Charmsukh – Saree Ki Dukaan Cast , Actresses Real Name, Wiki, saree ki dukan web series actress name instagram ढूंढ रहे हो तो हम ने इस पोस्ट में पूरी जानकारी दी है तो चलिए जानते हैं।
Saree Ki Dukan Story
Saree Ki Dukan webseries की कहानी ये है कि गोलू नाम का एक निक्कमा लड़का होता है, गोलू रोज रात को सपनो में बहुत लड़कियों के साथ संबंध बनाने के सपने देखता है, और दिन में भी सब सेम ही होता है, अपने निक्कम्मे लड़के को लेकर बहुत फिक्रमंद होते हैं। इस लिए ओ उसे अपनी Saree Ki Dukaan में काम पर रखते हैं।
गोलू दुकान में आने वाली औरतो को साड़ी दिखाने के बहाने से उन्हें गलत तरीको से छूता है। और उसे पता लगता है कि ओ इस साड़ी के दुकान में आनेवाली औरते उसे नई कल्पनाओ में ले जाती है।
पर एक दिन Saree ki dukan में एक औरत आती है और एक अच्छी सी साड़ी दिखाने को बोलती है, गोलू उस औरत के अच्छी सी साड़ी निकालने के लिय दुकान में काम करने वाले नोकर से कहता है, और ओ उसे साड़ी दिखाने लगता है, पर उसका नोकर उसे कहता है उस से भी अच्छी साड़ी गोडाऊन में है। उसे ओ कल आने के लिये कहते हैं. जितना गोलू उस औरत में intrested होता है उतनी ही ओ औरत गोलू में भी intrested होतो है. अब आगे क्या होगा ये जानने के लिए आपको ullu पे जाके पूरी series देखनी पडेगी.
Saree Ki Dukan Trailer
Saree Ki Dukan Cast
Saree Ki Dukan Cast की पूरी cast के असली नाम और उनकी photo दी है.
Sonia Singh Rajput (Renu Bhabhi)
Arohi Barde (Dolly)
Allauddin Shaikh (Golu)
Prashant Mishra (Sachin)
Manohar Telli (Mr. Dheeraj Pandey)
Alisha Narone (Sunita)
Download: Saree Ki Dukan Webseries Download Filmyzilla
Webseries Name | Charmsukh - Saree Ki Dukaan |
Cast | Sonia Singh Rajput (Renu Bhabhi), Allauddin Shaikh (Golu), Prashant Mishra (Sachin), Arohi Barde (Dolly), Manohar Telli (Mr. Dheeraj Pandey), Alisha Narone (Sunita) |
Director | Sanjiv Chadha |
Genre | 18+, Drama, Romance |
Language | Hindi |
OTT Platform | Ullu app |
Saree Ki Dukan Release Date?
Saree Ki Dukan ott platform ULLU 29 April 2022 को रिलीज हुई है.
saree ki dukan web series actress name
Sonia Singh Rajput (Renu Bhabhi), Arohi Barde (Dolly)
Download: Love Next Door Ullu Webseries Download Filmyzilla
Conclusion
हमने इस पोस्ट में Saree Ki Dukan Cast, Actresses Real Name Story की पूरी जानकारी दी है। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आई हो तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेअर करे और इस वेब सीरीज़ को देखने के लिए आप ullu के official website या app का ही इस्तेमाल करें.