Shimron Hetmyer Wife: आईपीएल (IPL) में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के साथ-साथ उनकी पत्नियों की भी चर्चा खूब होती है. सोशल मीडिया पर इस समय राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) की पत्नी की चर्चा हो रही है. हेटमायर की पत्नी खूबसूरती में किसी भी मॉडल से आगे निकल जाएगी, इतनी अच्छी दिखती है.
शिमरन हेटमायर की पत्नी निरवानी हेटमायर (Shimron Hetmyer Wife Nirvani Hetmyer)
राजस्थान रॉयल्स टीम के खिलाड़ी शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) हाल ही में पिता बना है. इसी कारण वो इस आईपीएल (IPL) को आधे में छोड़ के आपने अपने घर वापस लौट गए है उन्होंने कुछ आईपीएल मैचों से ब्रेक लिया है. वह बायो-बबल छोड़कर अपने वतन लौट गए. पिता बनने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर बेटे के साथ एक फोटो शेयर की
निरवानी हेटमायर के बारे में (About Nirvani Hetmyer)
25 वर्षीय निरवानी हेटमायर एक मॉडल और उद्यमी (Entrepreneur) हैं. उनके पिता जमैका में बड़े बिजनेसमैन हैं. निरवानी वेस्टइंडीज की सबसे खूबसूरत महिलाओं में से एक हैं.
शिमरन हेटमायर की लव स्टोरी (Shimron Hetmyer Love Story)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक शिमरन हेटमायर (Shimron Hetmyer) को अपनी पत्नी निरवानी हेटमायर (Nirvani Hetmyer) को प्रपोज करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी थी. उनके प्रेम की शुरुआत फेसबुक पर हुई थी. शिमरन ने निरवानी को मैसेज किया था लेकिन निरवानी ने कोई रिप्लाई नहीं दिया. लेकिन हेटमायर ने हार नहीं मानी और कोशिश करते रहे और आखिरकार दोनों रिलेशनशिप में आ गए.
निरवानी के आंखों पर फिदा है शिमरन हेटमायर
शिमरन हेटमायर ने एक इंटरव्यू में कहा कि में निरवानी को मैसेज करता था पर उसकी तरफ से कोई रिप्लाई नही आता था. पर कुछ महीनों बाद उसने मेरे मैसेज का रिप्लाई देना शुरू करदिया. वैसे शिमरन हेटमायर निरवानी के आंखों पर फिदा थे. शिमरन हेटमायर ने क्रिसमस के शाम निरवानी को शादी के लिए प्रोपोज़ किया, और निरवानी ने भी हां करदी. इसके बाद दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए फैन्स के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया.
हमारे व्हाट्सएप चैनल, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर और टेलीग्राम चैनल को फॉलो करने के लिए क्लिक करें गपशप, फिल्मों, शो और सेलिब्रिटी अपडेट की आपकी दैनिक खुराक।