Leo Box office Collection Day 2: सभी को पीछे छोड़ दो दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

विजय थलापति की लियो एडवांस बुकिंग से ही धूम मचा रही है. वही अब रिलीज के बाद तो बॉक्स ऑफिस पर भौकाल मचा रखा है. पहले दो दिनों में ही लियो ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है, वही दुनिया भर में 150 करोड़ का आंकड़ा पार हो चुका है.

दो दिन में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा,

Sacnilk के अनुसार लियो ने रिलीज के दूसरे दिन 36 करोड़ की कमाई की है ये कमाई लियो के पहले दिन से कम है लेकिन सिर्फ दो दिनों में वर्ल्ड वाइड फिल्म ने 150 करोड़ की कमाई की है. लियो ने पहले दिन तेलुगु में 12.9 करोड़, हिंदी में 2.8 करोड़, कन्नड़ में 14 लाख और तमिल में 48.96 करोड़ की कमाई करते हुए कुल 64.8 करोड़ की कमाई की है. और वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 140 करोड़ तक हो गया था.

सभी को पीछे छोड़ बना रही है रिकॉर्ड

ऐसा नही की सिनेमा घरों में लियो को टक्कर देने के लिए कोई फिल्म नही है इसलिए लियो की कलेक्शन में फायदा हो रहा. बता दे की साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म भगवंत केसरी भी लियो के साथ रिलीज हुई है. और रवि तेजा और नुपुर सेनन की फिल्म नागेश्वर राव भी रिलीज हुई है वही बॉलीवुड की तरफ से 20 अक्टूबर को टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की गणपत भी रिलीज हुई है फिर भी सभी को पीछे छोड़ विजय थलापति की लियो रिकॉर्ड बना रही है।.

Also Read: Mission Raniganj Box Office Collection Day 10: अक्षय की Mission Raniganj ने छोड़ा Jawan को पीछे, जानिए संडे को कितनी की कमाई

Hey there, I'm Kishan Gaikwad, the writer behind rawneix.in. With a genuine love for entertainment, I bring 6 years of experience in writing about movies and web series. Connect with me on Instagram @kisssssssshan for more updates.

Leave a Comment